रोम, 22 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इटली के मध्य एमिलिया-रोमाग्ना में भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और पिछले 24 घंटों में कम से कम 2,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मेयर मैटियो लेपोर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
एमिलिया-रोमाग्ना क्षेत्र की राजधानी और सबसे बड़े शहर बोलोग्ना के पास रविवार को एक छोटे से शहर में एक कार बाढ़ में बह गयी, जिसमें अपने भाई के साथ कार चला रहे एक 20 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।