श्रीनगर, 06 जून (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने गुरुवार को कहा कि वह एक कदम पीछे हटने, ठहरने और आत्मचिंतन करने के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
श्री लोन उत्तर कश्मीर के बा ूला निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हार गये हैं।
इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को भारी अंतर से हराकर बा ुल्ला लोकसभा सीट जीती।
पूर्व अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने श्री लोन ने ‘एक्स’ पर कहा, “यह हार एक झटका है। मैं कुछ दिनों के लिए दूर रहूंगा। कुछ समय के लिए आ करूंगा, रुकूंगा और सोचूंगा। हार-जीत जीवन का हिस्सा है।”
उन्होंने कहा कि चुनाव इस बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक साधन मात्र हैं, कभी भी अपने आप में कोई लक्ष्य नहीं।
श्री लोन ने कहा, “अगर यह झटका हमें और अधिक उत्साहित करता है, तो यह हमारे सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता, दृढ़ विश्वास और संकल्प को मजबूत करता है। मैं एक बार फिर अपने हर समर्थक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे। मुझ पर विश्वास किया और मेरे विश्वास को मजबूत किया। मैं अपने पंडित भाइयों का भी ऋणी हूं, और सिख भाइयों का भी जिन्होंने अपना समर्थन दिया। वे शांतिपूर्ण, समृद्ध और सशक्त कश्मीर के हमारे बड़े सपने का अभिन्न अंग हैं।”
अशोक
कड़वा सत्य