नयी दिल्ली, 09 सितंबर (कड़वा सत्य) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने आज अपनी डिजिटल शाखा एयरटेल फाइनेंस के तहत 9.1 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर एक सावधि जमा मार्केटप्लेस शुरू करने की घोषणा की है ।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह मार्केटप्लेस एयरटेल फाइनेंस को एयरटेल के थैंक्स ऐप फ्रेमवर्क के तहत निर्मित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर एक सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प प्रदान करता है। यह योजना इसके पोर्टफोलियो में शामिल व्यक्तिगत ऋण, एयरटेल एक्सिस बैंक कोब्रांड क्रेडिट कार्ड, एयरटेल बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड, क्रेडिट कार्ड मार्केटप्लेस और गोल्ड लोन की पेशकश को और मजबूत करती है।