सोल 27, दिसंबर(कड़वा सत्य) ऑक्सर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के दक्षिण कोरियाई अभिनेता ली सुसन क्युन का बुधवार को निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे।
दक्षिण कोरिया के आपात कार्यालय ने इस खबर की पुष्टि की है। कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि ली मध्य सोल के एक पार्क में अपनी कार में मृत पाये गये। स्थानीय मीडिया के अनुसार एक महिला ने पुलिस को फोन पर जानकारी दी कि उसके पति घर पर सुसाइड नोट छोड़कर अपनी कार से चले गये हैं। पुलिस ने कड़ी छानबीन करने के बाद अभिनेता को एक कार में बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने अभिनेता को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल जांच की जा रही है कि कहीं अभिनेता ने आत्महत्या तो नहीं की है। इसके एक दिन पहले ही पुलिस ने ली से ड्रग को लेकर पूछताछ की थी। इस वर्ष अक्टूबर से ही पुलिस समय-समय पर अभिनेता ली से ड्रग को लेकर पूछताछ करती रही है।
‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने बताया कि अभिनेता पर सोल के एक बार में एक परिचारिका के साथ मारिजुआना और केटामाइन जैसी मादक पदार्थ लेने का संदेह था। अभिनेता ने कहा था कि यद्यपि उन्होंने वही लिया जो परिचारिका ने उन्हें दिया था। अभिनेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वे अवैध नशीली वस्तुएं थीं।
परिचारिका ने कथित तौर पर पुलिस को बताया था कि अभिनेता ने उसके घर पर कई बार नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया था, लेकिन अभिनेता ने इन आरोपों से इनकार किया था। अभिनेता ली ने अधिवक्ता के माध्यम से अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया था।
अभिनेता ली ने अभिनेत्री जियोन हाई-जिन से शादी की थी। उनके दो पुत्र हैं। उनका करियर दो दशकों से अधिक लंबा था। उन्होंने 12 से अधिक फिल्मों और टीवी शो में मुख्य भूमिका निभाई । ‘पैरासाइट’ से उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी भाषाई फिल्म थी।
‘मारिजुआना’ के उपयोग सहित नशीली दवाओं के अपराधों को दक्षिण कोरिया में गंभीर अपराध माना जाता है। मारिजुआना के सेवन पर पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने नशीली दवाओं पर रोक लगाने की कसम खाई है। इस वर्ष, देश के अधिकारियों ने अपने ड्रग अपराध विभाग का विस्तार किया और राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने ड्रग अपराधों के खिलाफ ‘संपूर्ण युद्ध’ का एलान किया है।
अभिनेता ली एकमात्र दक्षिण कोरियाई सेलिब्रिटी नहीं हैं जिनकी हाल ही में नशीली दवाओं के उपयोग के लिए जांच की गई थी। इस महीने की शुरुआत में के-पॉप स्टार जी-ड्रैगन को हफ्तों की जांच के बाद नशीली दवाओं के आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।
अभिनेता यू अह-इन पर वर्तमान में नशीली दवाओं के उपयोग का मुकदमा चल रहा है।
आशा, उप्रेती