मीरपुर, 27 मार्च (कड़वा सत्य) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान अलिसा हीली के 33 रन और एलिस पेरी की नाबाद 27 रनों की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बुधवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में बंगलादेश को आठ विकेट से हराया दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्विप करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली है।
आज यहां शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 89 रनों के छोटे लक्ष्य के लिए कप्तान अलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 43 रन जोड़े। हीली ने 34 गेंदों में 33 रन बनाये। उन्हें राबेया ने पगबाधा आउट किया। लिचफील्ड 12 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें सुल्ताना ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद एलिस पेरी ने नाबाद 27 रन और बेथ मूनी नाबाद 21 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।