भुवनेश्वर, 13 मई (कड़वा सत्य) ओड़िशा में चार लोकसभा और 28 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान के पहले दो घंटों में 9.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी है। यहां लगभग 63 लाख मतदाता है।
सूत्रों के अनुसार कोरापुट लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 10.59 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद नबरंगपुर (9.28), कालाहांडी (9.33) और बेरहामपुर (7.80) का स्थान रहा। 7,303 मतदान केंद्रों पर 62,87,222 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
चार संसदीय सीटों के अंतर्गत 28 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। ईवीएम में कुछ तकनीकी खराबी के कारण कई बूथों पर मतदान में देरी हुई।
मलकानगिरि के कुमुतिगुडा में बूथ संख्या 66 से ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली।रायगढ़ा में बूथ संख्या 207; नुआपाड़ा में बूथ संख्या 101; खरियार के लोहारापाली और पोड़ापाली में बूथ संख्या क्रमश: 89 और 72. जयपुर में बूथ संख्या 160 और 194 पर और बोरीगुमा के बूथ संख्या 59 और 60 पर ईवीएम बदले जाने के बाद मतदान शुरू हुआ।
चिकिटी के बूथ संख्या 146 पर उस समय तनाव देखा गया जब लाठियों से लैस कुछ लोगों ने चुनाव शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंटों को बूथ में रोकने की कोशिश की। पुलिस के पहुंचने के बाद उपद्रवी मौके से गायब हो गये और बूथ पर मतदान सुचारू रूप से जारी रहा।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज किशोर ढल ने यहां मीडिया को बताया कि कुछ बूथों पर मॉक पोलिंग के दौरान ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियां देखी गईं और उन्हें 30 मिनट के भीतर बदल दिया गया।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। श्री ढल ने कहा कि स्वाभिमान क्षेत्र के मतदाता जहां 2019 में माओवादियों के खतरे के कारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविरों में खोले गए 23 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, वे इस बार अपने गांवों में वोट डाल रहे हैं।
अशोक
कड़वा सत्य