हैदराबाद, 12 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने यहां केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के मुख्यालय में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें 2030 तक सालाना 10 करोड़ टन अयस्क उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री कुमारस्वामी ने भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा के साथ कल यहां एनएमडीसी के मुख्य कार्यालय का दौरा किया और एनएमडीसी की भविष्य की योजनाओं, कंपनी की सामाजिक पहलों और चुनौतियों की समीक्षा की। बैठक में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी, कार्यकारी निदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।