नयी दिल्ली/कुवैत सिटी, 13 जून (कड़वा सत्य) कुवैत में अहमदी प्रांत के मंगाफ क्षेत्र में छह मंजिला इमारत में विनाशकारी आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिसमें 40 से अधिक भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी।
कुवैती अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भारतीय विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह ने और अधिक अस्पतालों का दौरा किया, जहां जख्मी भारतीयों का इलाज चल रहा है। कुवैत के दमकल बल ने गुरुवार को घोषणा की कि राजधानी के दक्षिण में अल-मंगाफ में लगी घातक आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट था। बयान में कहा कि छह मंजिला इमारत में घटनास्थल की फील्ड जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया। आग लगने के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था और 49 लोगों की जान चली गई थी। जांच में तहखाने में कुली का कमरा को भी शामिल था, जहां से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।