नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एक जनवरी को झारखंड के खरसावां में किसान समागम (कृषि मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम) का आयोजन कर रहा है।
किसान समागम की अध्यक्षता झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन करेंगे जबकि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि होंगे। मेले में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों से जुड़े सरकारी विभागों, निजी संस्थानों, स्टार्टअप आदि द्वारा 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जो हजारों किसानों के साथ ही खेती-किसानी क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी होंगे।