नयी दिल्ली, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शनिवार को शराब से संबंधित दिल्ली सरकार की नीति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को विधानसभा में चर्चा के लिए रखा, लेकिन अब मीडिया में खुलासा हुआ है कि उन्होंने शराब में 2026.91 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है।
श्री यादव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2017-18 से 2020-21 के लिए भारत में निर्मित होने वाली विदेशी शराब और विदेश से बनकर भारत में आने वाली विदेशी शराब के विनियमन और आपूर्ति का ऑडिट किया है, जिसमें 2026.91 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ हैं।