नानजिंग, 23 फरवरी (कड़वा सत्य) चीन के जियांग्सू प्रांत की राजधानी नानजिंग में शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई।
दमकल विभाग के अनुसार प्रांत के युहुताई जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजकर 39 मिनट पर एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग छह बजे आग पर काबू पा गया।
हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
आशा,