बीजिंग 17 जुलाई (कड़वा सत्य) चीन हंगरी के साथ मिलकर यूक्रेन में राजनीतिक समाधान में सहयोग करने के लिए तैयार है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हंगरी के अपने समकक्ष पीटर सिज्जार्टो के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही।
चीन के विदेश मंत्रालय ने श्री वांग के हवाले से कहा, ‘चीन शांति के समर्थन में अधिक बल जुटाने, अधिक तर्कसंगत आवाज उठाने और यूक्रेन में राजनीतिक समाधान की दिशा में स्थिति के विकास में योगदान देने के लिए हंगरी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।’
मंत्रालय ने कहा कि श्री सिज्जार्टो ने यूक्रेन संकट और इस मुद्दे पर हंगरी के हालिया प्रयासों पर अपने चीनी समकक्ष को विचार दिए।
मंत्रालय ने कहा, ‘श्री सिज्जार्टो ने मौजूदा माहौल, खास तौर पर यूक्रेन संकट और हंगरी के हालिया प्रयासों पर विचार दिए।’
कड़वा सत्य/स्पूतनिक