नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर निशाना साधा और उनसे इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली की जनता श्री केजरीवाल द्वारा दायर चुनावी हलफनामे को देख कर स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल 2013 में विधायक चुने गये थे। उस समय उनका कार्यकाल चार नवम्बर 2014 तक रहा था और फिर फरवरी 2015 से लगातार विधायक हैं।