जमशेदपुर 03 अगस्त (कड़वा सत्य) चेन्नईयिन एफसी रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप के ग्रुप डी मुकाबले में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य अपनी पहली जीत दर्ज करना और नॉकआउट की दौड़ में बने रहना होगा।
चेन्नईयन को अपने पहले मैच में इंडियन आर्मी एफटी के खिलाफ मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले हाफ के आखिर में उन्हें एक गोल करना पड़ा। दूसरे पीरियड में स्कोर बराबर करने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद चेन्नईयिन बराबरी का गोल नहीं कर सका जिससे वे पहले दौर के मैचों के बाद ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर रहे।