लखनऊ 12 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कप्तान आर्यन जुयाल (90 नाबाद) और स्वास्तिक चिकारा (41) की ठोस शुरुआत की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को बंगाल की पहली पारी के 311 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 198 रन बना लिये।
इकाना स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय जुयाल आठ चौकों की मदद से 90 रन और सिद्धार्थ यादव 20 रन बना कर क्रीज पर डटे थे। मेजबान टीम अभी भी बंगाल की पहली पारी के स्कोर से 113 रन पीछे है जबकि उसके सात बल्लेबाज आउट होने बाकी हैं।