नयी दिल्ली 22 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर तगड़ा प्रहार किया और उन्हें झूठ गढ़ने की मशीन करार दिया।
श्री सचदेवा ने कहा, “श्री केजरीवाल सच को छुपाने के लिए संवैधानिक व्यवस्थाओं की हत्या करने में भी नहीं डरते। उन्होंने 2022 से अब तक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को दबा कर रखा है।” उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल एक संविधान विरोधी शासक हैं, जो विपक्ष के सवाल का जवाब देने में यकीन नहीं करते।”