मिल्वौकी 16 जुलाई (कड़वा सत्य) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हत्या के प्रयास के बाद पहली बार रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों के सामने मंच पर उपस्थित हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री ट्रम्प के कान पर पट्टी बंधी हुई थी।
पूर्व राष्ट्रपति ने सम्मेलन में मुख्य अतिथियों के बीच अग्रिम पंक्ति में सीट ली।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली में श्री ट्रम्प की हत्या का प्रयास किया। हमले में पूर्व राष्ट्रपति के दाहिने कान पर गोली लगी जिससे रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
कड़वा सत्य/स्पूतनिक