नयी दिल्ली 09 सितम्बर (कड़वा सत्य) तीनों सेनाओं में एकीकरण और परस्पर तालमेल को बढावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत सेना, वायु सेना और नौसेना के उप प्रमुखों ने साेमवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उडान भरी।
तीनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने जोधपुर में वायु सेना के बहुराष्ट्रीय अभ्यास तरंग शक्ति के दौरान स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान में उडान भरी। यह पहला मौका है जब तीनों सेनाओं के उप प्रमुख ने एक साथ स्वदेशी लड़ाकू विमान में उडान भरी।