बेरूत, 27 फरवरी (कड़वा सत्य) दक्षिणी लेबनान के विभिन्न इलाकों में सोमवार को इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के एक अधिकारी की मौत हो गई और चार नागरिक घायल हो गए। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि एक इजरायली ड्रोन ने दक्षिण-पश्चिमी लेबनानी शहर टायर में स्थित अल-मजादेल शहर में एक कार पर हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल दागी, जिससे दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक अधिकारी हसन हुसैन सलामेह की मौत हो गई और उसके बगल में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। एक अलग घटना में हिजबुल्लाह से संबद्ध इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी के दो पैरामेडिक्स घायल हो गए, और दक्षिणी लेबनान के ऐता अल-शाब गांव पर इजरायली हमले के दौरान उनकी एम्बुलेंस नष्ट हो गई।
सैनी