नयी दिल्ली 11 जुलाई (कड़वा सत्य) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महिलाओं को उनके धर्म के बावजूद समानता और समान सहायता के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि सर्वाधिक वंचित लड़कियों को सहायता प्रदान करके और अवसर पैदा किए जा सकते हैं, जिससे उनके जीवन पर महत्वपूर्ण और सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
श्री धनखड़ ने बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में फिक्की महिला संगठन की चेन्नई शाखा की सदस्यों के साथ बातचीत में कहा कि वित्तीय और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रही मेधावी लड़कियों की मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सहयोग से एक लड़की को शिक्षा और सुरक्षा में अद्वितीय संतुष्टि और खुशी मिल सकती है।