नयी दिल्ली 30 सितंबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली नगर निगम डेंगू की रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रहा है।
सुश्री मालीवाल ने एक्स पर कहा “मुझे पिछले एक हफ़्ते से 103 डिग्री बुख़ार तक आ रहा है। टेस्ट कराया तो पता चला डेंगू है। दिल्ली में इस हफ़्ते में ही 300 से ज़्यादा केस डेंगू के रिपोर्ट हुए है। हर साल कि तरह इस बार भी निगम इस बीमारी की रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रहा है। जगह जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी है।”