पेरिस 29 अगस्त (कड़वा सत्य) भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार, तरुण ढिल्लों, सुकांत कदम और सुहास यतिराज ने पुरुष एकल तथा मनीषा दास, पलक कोहली और थुलसिमथी मुरुगेसन ने महिला एकल के बैडमिंटन मुकाबलों में गुरुवार को जीत दर्ज की।
तरुण ढिल्लों ने मैच में अपनी शानदार शुरुआत करते हुए ब्राजील के ओलिवेरा रोजेरियो जूनियर जेवियर डी को 2-0 से हराया। मैच में तरुण ढिल्लों ने ओलिवेरो रोजेरिया को 21-17, 21-19 से हराकर जीत दर्ज की।