काठमांडू 30 सितंबर (कड़वा सत्य) नेपाल सरकार ने सोमवार शाम को बाढ़ एवं भूस्खलन से मरने वाले प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 200,000 नेपाली रुपये (1,497 अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा देने का फैसला किया।
नेपाल में मानसून की बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 205 हो गयी है।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई।
सरकार के प्रवक्ता एवं संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा, ‘शोक अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।’
उन्होंने प्रेस को बताया कि शुक्रवार और शनिवार को लगातार बारिश के कारण आई आपदाओं में जिन परिवारों के सदस्य 10 दिनों से अधिक समय से लापता हैं उन्हें समान राशि का मुआवजा मिलेगा।
श्री गुरुंग ने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में एक अरब रुपए (7.48 मिलियन डॉलर) आवंटित करने का फैसला किया है।
नेपाल पुलिस ने एक बयान में कहा कि सोमवार शाम तक 24 लोग लापता हैं और 130 अन्य घायल हैं। उन्होंने कहा कि ‘बचाव प्रयास जारी हैं।’
कड़वा सत्य/शिन्हुआ