काठमांडू 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) नेपाल में हाल ही में भारी बारिश से आई बाढ़ एवं भूस्खलन से मरने वालों की संख्या गुरुवार शाम तक बढ़कर 236 पहुंच गयी।
नेपाल पुलिस के अनुसार 19 लोग लापता हैं और 173 अन्य घायल हुए हैं।
भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय ने कहा कि 27 और 28 सितंबर को लगातार मानसूनी बारिश के कारण हुई आपदाओं में अवरुद्ध हुए 34 राजमार्गों में से पांच को अभी भी साफ किया जाना बाकी है।
मंत्रालय के अनुसार बाधित राजमार्गों को अस्थायी रूप से फिर से शुरू करने के लिए कम से कम तीन अरब नेपाली रुपये (22.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की आवश्यकता थी।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ













