तारुबा 17 जून (कड़वा सत्य) लॉकी फर्ग्युसन बिना कोई रन दिये तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को टी-20 विश्वकप के 39वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 78 रनों के स्कोर पर समेट दिया है।
आज यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। टोनी ऊरा (1) और कप्तान असद वाला (6) रन बनाकर आउट हुये। असद वाला को लॉकी फर्ग्युसन ने आउट किया। इसके बाद चार्ल्स अमिनी और सेसे बाऊ ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 12वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने चार्ल्स अमिनी (17) को आउट कर अपने खाते में दूसरा विकेट जोड़ा। अगले ही ओवर में सेसे बाऊ (12) रन बनाकर आउट हुये। फर्ग्युसन ने चैड सोपर (1) को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। नॉर्मन वानुआ ने (14) रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज तू चल मैं आता हूं की तर्ज पर एक-एक कर पवेलियन लौट गये। पापुआ न्यू गिनी के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पापुआ न्यू गिनी ने 19.4 ओवर में मात्र 78 रन के स्कोर पर समेट दिया।