शारजाह 12 अक्टूबर (कड़वा सत्य) न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्वकप के 15वें मैच में शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 115 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका का पहला विकेट 26 रन के स्कोर पर ही गिर गया जब कार्सन ने सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणारत्ने को बोल्ड आउट कर दिया। दूसरे विकेट के लिए कप्तान चमरी अट्टापट्टू और हर्षिता समारविक्रमा ने टीम का स्कोर 14वें ओवर में 74 रनों तक पहुंचा दिया। इसी ओवर में एमेलिया कर ने कप्तान चमरी (35) को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया। स्कोर में दो रन और जुड़ते ही कैस्परेक ने हर्षिता (18) को हाथों कैच आउट करा न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिला दी।