इस्लामाबाद, 27 जुलाई (कड़वा सत्य) पाकिस्तानी सेनाने एक बयान में कहा कि उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियान में एक कुख्यात आतंकवादी मारा गया।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की कथित मौजूदगी की जानकारी प्राप्त होने के बाद उत्तरी वजीरिस्तान जिले में खुफिया अभियान चलाया।
बयान में कहा गया कि मारा गया आतंकवादी इलाके में लक्षित हत्या और आत्मघाती बमबारी सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था।
आईएसपीआर ने कहा कि इलाके में मौजूद किसी भी अन्य आतंकवादी को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
कड़वा सत्य