इस्लामाबाद, 30 जून (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में रविवार को एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये।
एक बचाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। एधी बचाव सेवा के कर्मियों ने बताया कि कराची के मारीपुर उपनगरीय क्षेत्र में न्यू अदा इलाके के पास 41 यात्रियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे फुटपाथ से टकराने के बाद पलट गयी। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों और घायलों को शहर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया।
बचावकर्ताओं ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में चार बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं जो भंगोरिया गोथ क्षेत्र के एक ही परिवार के सदस्य थे। यह परिवार पिकनिक मनाने के लिए तटीय क्षेत्रों में जा रहा था।
दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर कामरान टेसोरी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया।
,
कड़वा सत्य