क्वेटा/ग्वादर 26 अगस्त (कड़वा सत्य) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग, कलात, पसनी और सुंतसर में रविवार देर रात को हथियारबंद लोगों ने लेवीज और पुलिस थानों पर हमला किया जबकि क्वेटा-ज़ाहेदान रेलवे ट्रैक और बलूचिस्तान के अन्य हिस्सों से भी बंदूक और ग्रेनेड हमलों की खबरें मिली है।
समाचार पत्र डॉन ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार हथियारबंद लोगों ने पसनी पुलिस थाने पर हमला किया और कर्मियों की पिटाई करने के बाद वहां खड़ी तीन गाड़ियों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। हमलावरों ने ग्वादर के तटीय शहर सुंतसर में एक और पुलिस थाने में तोड़फोड़ की और सरकारी हथियार छीन कर फरार हो गये।