नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार से सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे और वहां शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग के संबंधों को और मजबूत करने के नए मार्गों की नई राह तलाशना है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस यात्रा के दौरान श्री गोयल रियाद में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंधों की भविष्य की दिशा में पहल ( फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशियेटिवा (एफआईआई) ) के 8वें संस्करण में भी भाग लेंगे। यह वहां आयोजित किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण आर्थिक मंच है जो वैश्विक नेताओं, उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है।