नयी दिल्ली,13 जुलाई (कड़वा सत्य) भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी7 देशों के व्यापार मंत्रियों की बैठक के सम्पर्क कार्यक्रम में भाग 16-17 जुलाई तक इटली की यात्रा पर होंगे।यह सम्मेलन वहां रेजियो कैलाब्रिया में होने जा रहा है।
इससे पहले 14-15 जुलाई को श्री गोयल स्विट्जरलैंड की यात्रा पर होंगे और वहां के धिकारियों के साथ यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (एफ्टा) तथा व्यापार तथा आर्थिक भागीदारी समझौते (टेपा) के कार्यान्वयन और स्विट्जरलैंड के साथ निवेश संबंधों के विस्तार पर वहां के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल जी7 देशों के व्यापार मंत्रियों और सम्पर्क कार्यक्रम के लिए आमंत्रित अन्य अन्य देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे। मंत्रालय का कहना है कि इन बैठकों में वाणिज्य मंत्री के भाग लेने से वैश्विक व्यापार और निवेश साझेदारी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।
मंत्रालय का कहना है कि रेजियो कैलाब्रिया में जी7 व्यापार मंत्रियों की बैठक के सम्पर्क सम्मेलन में, श्री गोयल वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला लचीलेपन के लिए भारत के दृष्टिकोण को स्पष्ट करेंगे तथा व्यापार करने में आसानी बढ़ाने और विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए किए देश में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों और पहलों पर प्रकाश डालेंगे।
विज्ञप्ति में श्री गोयल स्विट्जरलैंड के व्यापार एवं निवेश विभाग के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ (एफ्टा) द्वारा की गई 100 अरब डालर के निवेश की प्रतिबद्धताओं की वृहद योजना पर चर्चा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और स्विट्जरलैंड के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापक साझेदारी को और मजबूत करना, गहरे आर्थिक संबंधों और आपसी विकास को बढ़ावा देना है।
भारत का दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश अपने बाजारोन्मुखी सुधारों, कुशल कार्यबल और रणनीतिक स्थान के साथ वैश्विक कंपनियों के लिए अधिक से अधिक अनुकूल वातावरण बना रहा है।
,
कड़वा सत्य