नयी दिल्ली 18 जून (कड़वा सत्य) उद्योग परिसंघ सीआईआई ने चालू वित्त वर्ष के पूर्ण बजट की तैयारियों के मद्देनजर आज अपने सुझाव वित्त मंत्रालय को सौंपे जिसमें उसने पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने और 20 लाख रुपये तक की कर योग्य आय पर कर में कुछ राहत देने की अपील की है।
सीआईआई के अध्यक्ष पुरी ने यहां राजस्काव सचिव मल्होत्रा के साथ बजट-पूर्व प र्श के दौरान अपना ज्ञापना सौंपा जिसमें कहा गया है कि पूंजी निवेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार को अंतरिम बजट में प्रस्तावित 16.8 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले अपने पूंजीगत व्यय में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने पर विचार करना चाहिए। इस वर्ष पूंजी व्यय का मुख्य ध्यान सिंचाई, भंडारण और कोल्ड चेन जैसे ग् ीण बुनियादी ढांचे के निर्माण पर होना चाहिए।