नयी दिल्ली/शिमला, 19 दिसंबर (कड़वा सत्य) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके ट्रांसपोर्ट भवन में भेंट कर उनसे मण्डी संसदीय क्षेत्र में फोर लेन से प्रभावित सड़कों के सुदृढ़ीकरण व इनके विस्तार के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
श्रीमती सिंह ने इस संदर्भ में गडकरी को एक पत्र देते हुए आग्रह किया कि हाल ही में भारी बारिश व भूस्खलन से उनके संसदीय क्षेत्र मण्डी में सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है।