प्रयागराज,08 अप्रैल (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र में गोली लगने से घायल हिस्ट्रीशीटर की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के कौडिहार में निजी अस्पताल के पीछे रविवार रात बगीचे में एक युवक घायलावस्था में पड़ा मिला। पूछताछ में बता चला कि बगीचे में हिस्ट्रीशीटर के और दो साथी भी मौजूद थे लेकिन वे वहां से भाग गये थे। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिनाख्त नवाबगंज के हिस्ट्रीशीटर ऋतुराज (26) के रूप में की। उसके खिलाफ नवाबगंज और जौनपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं।