मनीला, 11 जुलाई (कड़वा सत्य) फिलीपींस की राजधानी मनीला के पूर्व में रिजाल प्रांत के एंटीपोलो शहर में खुदाई के कारण हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी शहर के सार्वजनिक सूचना प्रमुख ने गुरुवार को दी।
एंटीपोलो शहर आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यालय के प्रवक्ता रेली बर्नार्डो ने कहा कि बुधवार दोपहर को एक निजी उपखंड के अंदर एक निर्माण स्थल पर भूस्खलन हुआ, जिसमें सात लोग दब गए।
उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने चार शव निकाले जबकि मिट्टी और कीचड़ में फंसे तीन अन्य को बचा लिया।
उन्होंने टेलीफोन पर सिन्हुआ कहा कि सभी सात पीड़ितों का पता चल गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
कड़वा सत्य