नयी दिल्ली 19 सितंबर (कड़वा सत्य) खादी एवं ग् ोद्योग आयोेग (केवीआईसी) ने बुनकरों की सात प्रतिशत और कताई करने वाले श्रमिकों की मजदूरी 25 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है।
खादी और ग् ोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने गुरुवार काे यहां बताया कि चरखे पर सूत कातने वाले श्रमिकों की पारिश्रमिक में 25 प्रतिशत और बुनकरों की पारिश्रमिक में सात प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय किया है। बढ़ा हुआ पारिश्रमिक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर से लागू होगा।