मेलर्बन 19 जनवरी (कड़वा सत्य) रोहन बोपन्ना और मैथ्यू इबडेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर की जोड़ी को हराते हुए पुरुषों के युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गई है। वहीं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एकल मुकाबले में अर्जेंटीना के टॉमस एचेवेरी हराकर चौथे दौर में पहंच गये है।
आज यहां खेले गये मुकाबले में बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी ने जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर जोड़ी को एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 6-2, 6-4 से हराया।