नयी दिल्ली, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवालों और गरीब तबके के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में सत्ता में आ गई तो राक्षसों की तरह आपको निगल जाएगी।
श्री केजरीवाल ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर कहा, “सोमवार को मैंने यह कह दिया था कि रावण सोने का हिरण बन कर आया था। इसके बाद आज पूरी भाजपा मेरे घर के सामने धरने पर बैठी है और कह रही है कि मैंने रावण का अपमान कैसे कर दिया? आखिर भाजपा वालों को रावण से इतना प्यार क्यों है? इनकी राक्षसी प्रवृत्ति है। मैं दिल्ली के झुग्गीवालों और गरीब तबके के लोगों को चेताना चाहता हूं कि अगर ये लोग आ गए तो राक्षसों की तरह आपको निगल जाएंगे।”