नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3593 करोड़ रुपये का शुद्ध आय अर्जित की है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की 1341 करोड़ रुपये की तुलना में 168 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जुलाई सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का कुल परिचालन राजस्व 41473 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि के 37044 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।