गांधीनगर, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई ) अपने द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर तक बढ़ाने की इच्छा रखते हैं।
वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन के 10वें संस्करण में आयोजित ‘यूएई-भारत वावसायिक सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने भारत-यूएई साझेदारी की बहुमुखी प्रकृति को रेखांकित किया, जिसमें अंतरिक्ष अन्वेषण, सुरक्षा, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में कार्यवाई का सहयोग शामिल है।