नयी दिल्ली, 23 जुलाई (कड़वा सत्य) महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी के सांसदों ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट 2024-25 में उनके राज्य के लिये कुछ विशेष प्रावधान नहीं किये जाने पर गहरी निराशा व्यक्त करते हुये संसद परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाये।
महाविकास अघाड़ी सरकार ने मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये कहा कि बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिये तो विशेष आर्थिक प्रावधान किये गये हैं लेकिन महाराष्ट्र के लिये विशेष कुछ नहीं किया गया है।