औरंगाबाद 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मुर्तजा ट्रंकवाला (नाबाद 78) की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में मेघायल को दस विकेट से हरा दिया है।
दूसरी पारी में महाराष्ट्र के मुर्तजा ट्रंकवाला और सिद्धेश वीर की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी मुजाहिरा करते हुए 21.1 ओवर में 104 रन बनाकर अपनी टीम को दस विकेट से जीत दिला दी। मुर्तजा ट्रंकवाला (नाबाद 78) और सिद्धेश वीर (24) रन पर नाबाद रहे।