नयी दिल्ली 02 फरवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोटापे के खिलाफ मुहिम के तहत रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में 250 से अधिक साइकिल चालकों की अगवुाई की।
आज यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इस सप्ताह के फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में चिकित्सकों और पोषण विशेषज्ञों के असंख्य समूह ने भाग लिया। इस अवसर पर पेरिस पैरालिंपिक पदक विजेता रुबीना फ्रांसिस के साथ-साथ भारती कॉलेज दिल्ली और विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब के कई युवा भी मौजूद रहे।
आज सुबह श्री मांड़विया ने कहा, “मोटापा एक बड़ा मुद्दा है और युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त है। इसलिए इन दिनों व्यायाम और खेल खेलना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों में इसका उल्लेख किया। हमें अपने तेल की खपत कम करनी होगी और अपने खान-पान के प्रति बहुत सचेत रहना होगा। लगातार साइकिल चलाना मोटापे के खिलाफ इस लड़ाई में लाभकारी भूमिका निभाएगा। फिट इंडिया के माध्यम से हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं।”
इस अवसर पर रुबीना फ्रांसिस ने कहा, “इस तरह की पहल देश को अच्छे स्वास्थ्य की ओर ले जाती है और मोटापे के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। साइकिल चलाना या सुबह-सुबह योग करना न केवल जीवन में बहुत सारी सकारात्मकता लाएगा बल्कि मोटापे से मुक्त भारत के मिशन में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा एक एथलीट के तौर पर सुबह की इस दिनचर्या ने मेरी बहुत मदद की है और मुझे लगता है कि इसे अपनाने से आम लोगों को भी फायदा होगा।”
उल्लेखनीय है कि डॉ. मांडविया ने पिछले साल 17 दिसंबर को इसी स्थान पर इस अनूठी साइकिलिंग ड्राइव की शुरुआत की थी और उसके बाद से हर हफ्ते पूरे भारत में कई साइकिलिंग ड्राइव आयोजित की गई हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन देश भर में 3500 से अधिक स्थानों पर किया गया है, जिसमें 3 लाख से अधिक राइडर्स ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम देश भर में साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) और खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) में एक साथ आयोजित किए जाते हैं।
कड़वा सत्य