बेंगलुरू 24 जुलाई (कड़वा सत्य) सीआरएम सॉल्यूशंस कंपनी सेल्सफोर्स ने एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी यूटीआई एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (यूटीआई एएमसी) के साथ गठबंधन की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस गठबंधन की मदद से ग्राहकों के साथ विश्वसनीयता, पारदर्शिता और व्यक्तिगत सेवा का सफर सुनिश्चित होगा। यह गठबंधन टेक्नोलॉजी की मदद से यूटीआई एएमसी को एक डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-फर्स्ट संगठन बनने में मदद करेगा, जो निवेश पर बेहतर रिटर्न देने के लिए अत्याधुनिक समाधानों का उपयोग करेगा।