नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रमेश बिधूड़ी और उनके लोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए कालकाजी में डर का माहौल बना रहे हैं।
सुश्री आतिशी ने एक्स पर श्री बिधूड़ी का आज एक वीडियो जारी कर लिखा “भाजपा के रमेश बिधूड़ी और उनके गुंडे चुनाव को प्रभावित करने के लिए कालकाजी में डर का माहौल बना रहे हैं। लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की जा रही है। ख़ुद रमेश बिधूड़ी फ़ोन कर लोगों के धमका रहे हैं। भाजपा ने ऐसा माहौल पूरी दिल्ली में बना दिया है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि दिल्लीवालों को अपने बच्चों के भविष्य और अपनी दिल्ली को बचाने के लिए साथ खड़ा होना पड़ेगा। दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को भाजपा को यह सबक सिखाना पड़ेगा कि वे अपनी दिल्ली को बर्बाद नहीं होने देंगे।”