देहरादून, 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून आएंगी। इस दौरान वह यहां दो अलग अलग स्थानों पर आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि और पदक प्रदान करेंगी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति मंगलवार अपराह्न चार बजे ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगी। वह यहां मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगी। इस अवसर पर, टाॅपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जाएगा। श्रीमती मुर्मू रात्रि विश् देहरादून स्थित राष्ट्रपति भवन में करेंगी।
श्रीमती मुर्मू अगले दिन बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे देहरादून में ही इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी में भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों के दीक्षान्त समारोह में प्रतिभाग करेंगी। उनके दो दिवसीय प्रवास के दौरान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए आज राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था एके अंशुमान ने अधीनस्थों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।
सुमिताभ.साहू
कड़वा सत्य