दिल्ली/रायपुर16 जनवरी (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी बदले की भावना में की गयी क्योंकि उन्होंने (श्री लखमा ने) विधानसभा में विष्णु देव सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था।
श्री बघेल ने कहा कि राज्य में इस बदर स्थित खराब हो चुकी है कि भ्रष्टाचार उजागर करेंगे तो ईडी गिरफ्तार कर लेगी या मौत की नींद सुला दिया जायेगा।