नयी दिल्ली 12 सितंबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान के हक़ में उठने वाली एक मजबूत आवाज़, सांप्रदायिकता के खिलाफ सबको लामबंद करने वाले अग्रणी नेता सीता येचुरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
आप सांसद सिंह ने कहा “लोकतंत्र और संविधान के हक़ में उठने वाली एक मजबूत आवाज़, सांप्रदायिकता के खिलाफ सबको लामबंद करने वाले अग्रणी नेता सीता येचुरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन वो गरीबों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज में सदैव जिंदा रहेंगे, उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। कॉमरेड सीता येचुरी को सिर झुकाकर लाल सलाम ।