नैनीताल,25 अप्रैल (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के जंगलों में वनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ अभियोग (एफआईआर) पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कुमाऊं परिक्षेत्र के आयुक्त दीपक रावत ने आज वनों में आग लगने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पी.के.पात्रो को ये निर्देश दिये।वर्चुअल बैठक में आयुक्त ने कहा कि वनाग्नि की सूचना मिलते ही उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इसका रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए।