नयी दिल्ली 25 दिसंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने की दृष्टि से समग्र दृष्टिकोण अपना रही है।
श्री मांडविया ने यहां ‘मेडटेक मित्र’ पहल का लोकार्पण करते हुए कहा कि चिकित्सा उपकरण क्षेत्र भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का एक आवश्यक और अभिन्न घटक है। विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए भारत 2047 तक देश में स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने की दृष्टि से स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपना रहा है। यह केंद्र सरकार की